जबलपुर, 21 जनवरी . कोतवाली पुलिस (Police) ने कल दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर दो सौदागरों से 10 लीटर जहरीली कच्ची जब्त की है. आरोपियों को 34 (1)ए 49 (ए) आबकारी एक्ट के तहत अभिरक्षा में लिया गया.
कोतवाली पुलिस (Police) ने बताया कि कल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि भरतीपुर निवासी रोहित सोनकर गोपाल सदन के सामने अवैध शराब बेचने की फिराक में खड़ा है. क्राइम ब्रांच टीम व कोतवाली पुलिस (Police) ने मौके पर दबिश दी तो आरोपी भागने लगा. जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया. आरोपी रोहित सोनकर के पास से प्लस्टिक की कुप्पी में भरी 5 लीटर जहरीली शराब मिली है.
पूछताछ के दौरान रोहित ने बताया कि वह शराब को ज्यादा नशीली बनाने यूरिया व नौसादर मिलाता है. शराब से तीखी गंध आ रही थी. इसी तरह कोतवाली पुलिस (Police) ने मुखबिर की सूचना पर सरस्वती कालोनी दुर्गा मंदिर के सामने स्थित खाली मैदान में एक संदिग्ध को धर दबोचा. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रोहणी कोल बताया. आरोपी के पास से पांच लीटर जहरीली कच्ची शराब जब्त की गई है.