बांसवाड़ा (Banswara) . जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के कंटुबी आड़ीभीत क्षेत्र में साेमवार रात 8 बजे के ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. इनमें दो सगे और दो चचेरे भाई हैं. ये अपनी बहन के घर पाड़ला जा रहे थे.
हादसे में चाराें युवकाें ने माैके पर ही दम ताेड़ दिया और बाइक के परखचे उड़ गए. अंधेरा हाेने से हादसे के बाद राहगीरों के बीच अफरा-तफरी मच गई. सड़क पर शव पड़े हाेने से आम रास्ता भी बंद हाे गया. पुलिस (Police) ने शवाें काे एमजी अस्पताल के लिए रवाना किया और फिर आम रास्ता खुलवाया. ट्रोला उदयपुर (Udaipur) के केसरियाजी से भोपाल (Bhopal) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन मार्बल लेकर जा रहा था.
Please share this news