बिलासपुर (Bilaspur) . जिले के मातृ एवं शिशु अस्पताल लोरमी में एक युवक ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या (Murder) कर ली है. इधर सुबह उसकी मां की भी मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार निवासी 47 वर्षीय अनिल जायसवाल लोरमी में किराए के मकान में रहते हुए धान भूसा सप्लाई करने का काम करता था. 7 सितम्बर से वह 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती था.
जिनका उपचार पिछले तीन दिनों से चल रहा था उसने अचानक रात में फांसी लगाकर आत्महत्या (Murder) कर ली है.
मरीज ने वार्ड की खिड़की सेे अपने गमछे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मृतक को बुखार और शुगर सहित अन्य बीमारियों के इलाज हेतु भर्ती कराया गया था. कल रात को उसने फांसी लगाकर अपनी जान दी थी जबकि आज सुबह बलौदाबाजार में उसकी माँ की भी मौत की खबर सामने आई है.इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है.मृतक की आज हुई कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.