बिलासपुर (Bilaspur) . लालखदान गोलीकांड के दोनों आरोपियों ने तोरवा थाने पहुँचकर सरेंडर कर दिया है, मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी संजय पांडे और उसके सहयोगी ने आत्मसमर्पण किया है, जिनके कब्जे से पुलिस (Police) ने घटना में प्रयुक्त कट्टे और वाहन को जब्त कर लिया है.
गौरतलब है कि 28 दिसंबर की शाम लालखदान में बिल्लू उर्फ सुनील श्रीवास को घर के बाहर आरोपियों ने रेकी कर गोलीमार कर हत्या (Murder) कर दी थी, तब से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस (Police) के बढ़ते दबाव के बीच आखिरकार दोनों आरोपियों ने थाने में सरेंडर कर दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने एनकाउंटर के डर से आत्मसमर्पण किया है.
Please share this news