बिलासपुर (Bilaspur) . सकरी ग्राम बिरगहनी में घुटकू निवासी सुखसागर की लाश सड़क पर चटाई में पड़ी मिली शव से कुछ दूर खेत मे ही जादू-टोने का सामान मिला घटना की जानकारी होते ही घुटकू के लोगो ने बिरगहनी पर चक्काजाम कर दिया सुबह 10 बजे से चालू चक्काजाम 2:30 जाकर पुलिस (Police) एवं प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त हुवा.
बताया जा रहा है कि मृतक निरतु में काम करता था उसे किसी के द्वारा कल रात फोन कर बिरगहनी बुलाया गया था जिसके बाद आज सुबह युवक की लाश मिली. घटना स्थल पर प्रशिक्षु आइपीएस एवं कोटा थानाप्रभारी, गनियारी तहसील शिल्पा भगत, रतनपुर तहसीलदार सहित पुलिस (Police) एवं प्रशासन की टीम जुटी रही.
Please share this news