नई दिल्ली (New Delhi) . राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में रविवार (Sunday) को लव जिहाद के खिलाफ लव आजाद कैंपेन में कई छात्रों ने हिस्सा लिया. इस कैंपेन के तहत कविता, नारा लिखे पोस्टर व बैनर हाथों में लेकर छात्रों ने इसे दिखाया. छात्र (student) संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के तहत छात्र (student) लव जिहाद कानून के खिलाफ यहां एकत्रित हुए थे.
आइसा के पदाधिकारी प्रसेनजीन ने बताया कि जिस तरह से देश में लव जिहाद के नाम पर गलत जानकारी और सूचनाएं प्रसारित की जा रही है. यह उसी के खिलाफ चलाया जाने वाला कैपेन है. हम लोग इसे ऑनलाइन भी चला रहे हैं. लेकिन कनॉट प्लेस में कुछ छात्र (student) संगठनों व सिविल सोसाइटी के लोग इसमें शामिल हुए. हमने यहां प्ले कार्ड के साथ लोगों को सही बात समझाया और पर्चा बांटा. प्ले कार्ड पर प्रेम के बारे में कविताएं और साहित्यकार, कवियों के वक्तव्य, कविताएं लिखी हुई थी.