जबलपुर, 01 जनवरी . खमरिया पुलिस (Police) ने गधेरी रोड पूâड क्राफ्ट के पास एक बिना नंबर की एक्सिस वाहन में कच्ची शराब लेकर जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब और घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन जब्त कर लिया है. पुलिस (Police) ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
खमरिया थाना प्रभारी निरुपा पांडे ने बताया कि भानतलैया हनुमानताल निवासी 20 वर्षीय सागर उर्पâ निक्की चौधरी गत रात एक बिना नंबर की एक्सिस वाहन में अवैध रुप से कच्ची शराब रखकर गधेरी की ओर जा रहा था.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस (Police) ने देर रात 1.30 बजे गधेरी रोड पूâड क्राफ्ट के पास दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की एक्सिस वाहन जब्त कर लिया है. पुलिस (Police) ने आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला जांच में लिया है.