उमरिया . मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार लव जिहाद के खिलाफ कड़ा कानून तैयार कर रही है. इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट कर दिया है कि वे एमपी की धरती पर लव जिहाद नहीं चलने देंगे. दो दिन के उमरिया दौरे पर आए मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने बुधवार (Wednesday) को कहा कि नाम बदलकर शादी करने या शादी के बाद पंचायत चुनाव लड़ने जैसे हथकंडों की इजाजत उनकी सरकार नहीं देगी.
बुधवार (Wednesday) को भोपाल (Bhopal) वापस लौटने से पहले सीएम ने बांधवगढ़ नेशनल पार्क के एमपीटी होटल (Hotel) के हॉल में अहम बैठकों के साथ कई बड़े फैसले लिए. बांधवगढ़ नेशनल पार्क में बैठकर काम करते हुए सीएम की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
इसके बाद सीएम शिवराज डगडौआ में बिरसा मुण्डा के जन्मदिवस समारोह में शामिल हुए. यहां सभा को संबोधित करते हुए उन्हें कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. उन्होंने शहडोल मेडिकल कॉलेज का नाम बिरसा मुण्डा के नाम पर करने का ऐलान किया.
शिवराज ने कहा कि लव जिहाद के खिलाफ कानून की तैयारी हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कानून में धर्मान्तरण और लव जिहाद के मामलों में सजा और जुर्माना दोनो का प्रावधान होगा.