मैनपुरी कुरावली तहसील सभागार परिसर में एसडीएम मानसिंह पुंडीर, डीसीवी चेयरमैन नरेन्द्र सिंह राठौर, पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान ने नगर व क्षेत्र के गरीव जरुरतमंद 573 लोगो को एक कार्यक्रम आयोजित कर कंबल वितरित किए. कंबल प्राप्त करके गरीवों के चेहरे पर खुशी देखने लायक ही वन रही थी. कंबल वितरित करने के मौके पर एसडीएम मानसिंह पुंडीर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है. कि सर्दी के मौसम में कंबल का लाभ ज्यादा से ज्यादा गरीवों को मिल सकें. क्षेत्र के गरीवों को अगर कंबल जैसी समस्या है. तो तहसील के कार्य दिवस में आकर उन्हे बताएं उस गरीव की समस्या को हल किया जाएगा. कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए डीसीवी चेयरमैन नरेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि गरीवों की सेवा से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नही होता है. इसलिए क्षेत्रीय लोगो से यह अपील है कि सर्दी के मौसम को देखते हुए गरीवों की सेवा में समय दें. इस मौसम में किसी भी गरीव को परेशानी नही होनी चाहिए.
इस मौके पर तहसीलदार कमल कुमार, नायव तहसीलदार सोनू बघेल, चेयरमैन प्रतिनिधि धर्मेन्द्र वर्मा धम्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वीर सहाय कठेरिया, कानूनगो सियाराम राठौर, लेखपाल देवेंद्र सिंह, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, रजनीश पांडे, विनोद भारती, रश्मि यादव, सियाराम राठौर, अनुराधा यादव, रेखा देवी आदि लोग मौजूद रहे.