आणंद . आणंद एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आरआर सेल के एक कांस्टेबल को रु. 50 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक खाद घोटाले में फंसे किसी शख्स का बतौर आरोपी नाम नहीं जोड़ने की एवज में आरआर सेल के कांस्टेबल प्रकाश रावल ने रु. 60 लाख की रिश्वत मांगी थी. बाद में रु. 50 लाख की बात तय हुई. रिश्वतखोर प्रकाश रावल को रंगे गिरफ्तार करने के लिए आणंद, अहमदाबाद (Ahmedabad) और खेडा एसीबी ने संयुक्त रूप से जाल बिछाया और आणंद के विद्यानगर क्षेत्र से उसे दबोच लिया. एसीबी की रिश्वतखोरी के खिलाफ यह कार्यवाही साल की सबसे बड़ी मानी जा रही है.
Please share this news