भोपाल (Bhopal) . बिजली का उपयोग करने के बाद भी बकायादारो ंने अब तक बिल अदा नहीं किया है. ऐसे बकायादार उपभोक्तों से बिजली कंपनी को तीन सौ करोड़ से जयादा वसूलने है. इसलिए राजस्व की इस वसूली के लिए अब बिजली कंपनी के मैदानी अफसरों को रात में भी काम करने फरमान कंपनी ने दिया है. जिन बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं या फिर आने वाले दिनों में काटे जाएंगे. उन्हें रात के समय री चेक किया जाएगा. ऐसा इसलिए होगा ताकि बकायादार उपभोक्ता बिजली का अवैध रूप से उपयोग न करें. अगर कोई उपभोकता ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ बिजली अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
जिन बकायादार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है. उनके पड़ोसी यदि उन्हें बिजली देते हैं और हमदर्दी बताते है. ऐसे पड़ोसियों पर भी नजर रखी जाएगी. जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं अगर वे अवैध रूप से या पड़ोसी के घर से बिजली लाइन लेकर कनेक्शन लेते हैं तो संबंधित उपभोक्ता के साथ साथ उसके पड़ोसी पर भी बिजली कंपनी कार्रवाई करेगी. भोपाल (Bhopal) से आए निदे्रशों के तहत कंपनी के अधिकारियों की वसूली टारगेट भी मिल गए है. इसके लिए कंपनी ने वसूली को लेकर बड़ा अभियान छेड़ दिया है. अवकाश दिन भी बिजली कंपनी के अफसर और कर्मचारी बकायादार उपभोक्ताओं के घर दस्तक दे रहे है. शहर के ईस्ट, साउथ, नार्थ और सेंट्रल डिवीजन में चलाए जा रहे अभियान विशेष अभियान में अब तक हजारों बिजली कनेक्शन काटे जा चुके है. बताया जाता है कि हर दिन सैकड़ों कनेक्शन काटे जा रहे है. इस अभियान से बकायादार उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है. जबकि कई जगह बिजली कर्मियों के साथ विवाद की खबरें भी आ रही हैं.