शिमला (Shimla) . हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)के शिमला (Shimla) जिले में नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने के दो मामले सामने आए हैं. पहला मामला ठियोग थाना क्षेत्र का है, जहां जीजा ने अपनी 15 वर्षीय साली के साथ दुराचार किया. दूसरा मामला रामपुर क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति ने 16 वर्षीय युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया है. इन वारदातों की एसपी मोहित चावला ने पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और दोनों मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मोहित चावला ने बताया कि ठियोग पीड़िता ने पुलिस (Police) को बताया कि वह अपनी बहन के घर आई थी. घटना वाले दिन उसकी बहन किसी काम से ठियोग बाजार की तरफ गई थी. पीड़िता घर पर अकेली थी और आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर जबरन दुष्कर्म किया. पीड़िता ने आपबीती परिजनों की सुनाई, उसके बाद थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई. वहीं, रामपुर थाना क्षेत्र के तहत सोमवार (Monday) सुबह एक 16 वर्षीय लड़की सुबह करीब 7 बजे घर से निकली था. घर से थोड़ी दूर एक सुनसान स्थान पर एक युवक मिला और उसने युवती के साथ जबरदस्ती की और बलात्कार किया. इस बाबत जब पुलिस (Police) को शिकायत मिली तो पीड़िता के बयान के आधार मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया ने रामपुर थाने के एसएचओ मामले की छानबीन कर रहे हैं.