बेंगलुरू (Bengaluru) . भारतीय पुरुष हॉकी टीम के अनुभवी फॉरवर्ड रमनदीप सिंह ने कहा है कि पिछले फॉर्म और फिटनेस को हासिल करना सबसे अहम रहेगा. रमनदीप ने देश भर में फिर से शुरू हुई हॉकी गतिविधियों पर भी खुशी जाहिर की. उन्होंने साथ ही युवा खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया कि वे हॉकी इंडिया द्वारा प्रदान किए गए सभी मानदंडों और एसओपी का पालन करें.
कोरोना महामारी (Epidemic) के कारण इस साल अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के न होने से वह ज्यादा परेशान नहीं है. भारतीय पुरुष टीम ने अपना पिछला मैच जनवरी-फरवरी में एफआईएच प्रो लीग में खेला था. रमनदीप प्रो लीग में भारतीय टीम में शामिल थे. रमनदीप ने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि इस साल इस साल अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के न होने से मैं ज्यादा चिंतित हूं. हमारे लिए पिछले फॉर्म और फिटनेस में वापस लौटना ज्यादा अहम है और एक बार जब हम इस स्तर पर पहुंच जाएंगे तो अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल सकते हैं.” उन्होंने कहा, “हमारे पास 33 खिलाड़ियों का एक समूह है, जोकि सभी काफी प्रतिस्पर्धात्मक हैं. हमारा मूल्यांकन इस बात पर निर्भर करेगा कि हम राष्ट्रीय शिविर में कैसे अपना प्रदर्शन बेहतर करते हुए फिटनेस बनाये रखते हैं. यह हममें से हर किसी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए प्रेरित करेगा.”