जयपुर (jaipur) . राजस्थान (Rajasthan) के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को कोरोना हो गया है. खाचरियावास की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीटर के जरिए दी.
खाचरियावास ने लिखा- “कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आए हैं, वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं. आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ख़्याल रखें.”
बता दें, प्रताप सिंह खाचरिवास 28 अगस्त को नीट और जेईई परिक्षाओं के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल हुए थे. जिसमें सचिन पायलट समेत कांग्रेस के कई विधायक, नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे थे. इस प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी पालना नहीं की गई थी.
Please share this news