पेरिस . पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) फुटबॉल क्लब के संक्रमित खिलाड़ियों की तादद बढ़ती जा रही है. पीएसजी के तीन अन्य खिलाड़ियों का कोरोना (Corona virus) के लिए किया गया परीक्षण भी पॉजिटिव पाया गया है जिससे उसके कुल संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या आधे दर्जन तक पहुंच गई है. पीएसजी ने घोषणा की कि उसके तीन अन्य खिलाड़ियों को संक्रमित पाया गया है.
साथ ही कहा कि ये खिलाड़ी स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इन खिलाड़ियों के नाम डिफेंडर मार्क्विनहॉस, गोलकीपर केयलर नवास और स्ट्राइकर माउरो इकार्डी है. इससे पहले जिन तीन अन्य खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजीटिव आया था, रिपोर्टों के अनुसार वे स्ट्राइकर नेमार, विंगर एंजेल डि मारिया और मिडफील्डर लींड्रो पेरेडेस हैं.
Please share this news