नई दिल्ली (New Delhi) . पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए कहा कि पूरा देश शोक में डूबा है. उन्होंने कहा भारत, भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोकाकुल है. उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है. गौरतलब है कि प्रणब मुखर्जी का दिल्ली के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया. यह जानकारी उनके पुत्र अभिजीत ने दी. मुखर्जी 84 वर्ष के थे. मुखर्जी को गत 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Please share this news