मन ग्लोबल वेलफेयर फाउंडेशन, उदयपुर (Udaipur) शाखा की ओर से आज नगर निगम, सूर्या नगर पार्क, सेक्टर – 3, हिरण मगरी में पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. संस्थापक डॉ. शिप्रा चैनानी ने बताया कि वार्ड पार्षद रमेश जोशी के सानिध्य में अनार का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और इसी तरह पार्क में विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे लगाये जिससे की पक्षियों को फल उपलब्ध हो सकें और सभी पर्यावरण के प्रति सचेत हों. इस नेक कार्य में गौरीशंकर वसीटा, मीनल भण्डारी, मनोज खोखर, तसनीम कागज़ी, दिलीप सिंह , काजल खान, जयेश चौधरी, अल्ताफ शैख, सकीना कागज़ी एवं क्षेत्रीय लोगों का पुर्ण सहयोग रहा.
Please share this news