धनबाद . धनबाद जिले के मधुबन थाना अंतर्गत खरखरी कॉलोनी स्थित कांग्रेस नेता शेख गुड्डू के आवास सह कार्यालय पर बुधवार (Wednesday) देर रात अपराधियों ने बम और गोली चलाकर दहशत फैलाने की कोशिश की. पुलिस (Police) ने उनके घर से एक जीवित कारतूस को भी बरामद किया है. इस घटना के विरोध में शेख गुड्डू समर्थकों ने विधायक ढुलू महतो के समर्थक काली शर्मा के आवास पर धावा बोलकर मारपीट की. कांग्रेस नेता के समर्थकों ने दो कार और मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पाकर मधुबन थानेदार सोनू चौधरी दल बल के साथ कॉलोनी पहुंचे.मामले की छानबीन की जा रही है.
इधर, जिले के ही झरिया-सिंदरी मार्ग पर अज्ञात हमलावरों ने फूसबंगला निवासी रंजीत सिंह के ऊपर बुधवार (Wednesday) की देर शाम गोली चलाया. जो रंजीत के गर्दन पर लगी. जिसके बाद घायल रंजीत सिंह को लोगों ने आनन-फानन में झरिया स्थित लाइफ लाइन नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गए. जहां से चिकित्सकों ने उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसएनएमएमएच धनबाद रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. घटना के बाद झरिया में भय और दहशत का माहौल व्याप्त हैं. वही मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. हालांकि रंजीत सिंह के ऊपर गोली किसने चलाई, इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है. मामले में पुलिस (Police) ने जांच शुरू कर दिया है.