उदयपुर (Udaipur). अब डाकघर बचत बैंक (Bank) का नया खाता न्यूनतम 500 रुपयों से खोला जाएगा एवं पुराने खाते में न्यूनतम जमा इतिशेष राशि 500 रुपये रखने का प्रावधान है. नवीन नियमांे के पश्चात यदि बचत खाते मे इतिशेष 500 रुपये नहीं रखा जाता है तो 100 रुपये रखरखाव शुल्क अकाउंट से काटा जाएगा. प्रवर अधीक्षक डाकघर जे.एस.गुर्जर ने बताया कि पुराने खाते जिनमंे न्यूनतम अतिशेष 500 रुपये नहीं हैं उन्हें 11 दिसंबर तक रखरखाव शुल्क से मुक्त रखा गया है एवं अगली तारीख से न्यूनतम जमा अतिशेष राशि 500 रुपये नहीं होने पर वित्तीय वर्ष के अंतिम कार्य दिवस मे 100 रुपये शुल्क खाते से स्वतः कट जाएगा तथा यह शुल्क की कटौती के पश्चात यदि खाते का इतिशेष शून्य हो जाता है तो खाता स्वतः ही बंद हो जाएगा.
Please share this news