जयपुर (jaipur) . शहर में निराश्रित नर गौवंश नंदी की सार्वजनिक स्थल, सडको पर बढती संख्या से उत्पन्न समस्या के निराकरण के लिए हिंगोनिया गौ पुनर्वास केन्द्र में 50 लाख रूपए की लागत से जनसहभागिता योजना के तहत नई नंदी शाला बनाई जायेगी. इसके साथ ही गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 300 किलो वाट का सोलर प्लांट भी लगाया जायेगा.
नगर निगम ग्रेटर आयुक्त यज्ञमित्र देव सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) बजट घोषणा के के अनुसार शहर में निराश्रत नगर गौवंश नंदी की सार्वजनिक स्थल, सडको पर बढती संख्या से उत्पन्न समस्या के निराकरण के लिए हिंगोनिया गौ पुनर्वास केन्द्र में जनसहभागिता योजना के तहत नंदी शाला बनाई जायेगी. इसके लिए नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय में आयोजित बैठक के दौरान जिला कलेक्टर (Collector) एवं चेयरमैन जिला गोपालन समिति आयुक्त नगर निगम ग्रेटर जयपुर (jaipur)एवं कृष्ण बलराम सेवा ट्रस्टके मध्य इस अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए सहमति प्रदान कर दी गई है उन्होने बताया कि लगभग 50 लाख की लागत से गौशाला में नंदियो के लिए अलग से शेड तैयार किए जायेंगे इसमें से 45 लाख रूपए पशुपालन विभाग द्वारा 5 लाख रूपए ट्रस्ट द्वारा वहन किए जायेंगे.