जबलपुर, 22 जनवरी . शहर में बिजली के नए टैरिफ के बिल बंटने लगे हैं. बिजली दरों में 1.98 फीसदी बढ़ोतरी के कारण बिल भी ज्यादा राशि के आएंगे. नए टैरिफ में मीटर किराया खत्म कर दिया गया है. यदि आपके बिल में मीटर किराया जोड़ा गया है तो आप बिजली कंपनी के चैटबोट के नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
यह करना होगा
बिजली कंपनी का चैटबोट नंबर अपने मोबाइल सेव करना होगा. फिर इस पर हाय या हैलो जैसा मैसेज भेजना होगा, तब नंबर सेव होगा. नए टैरिफ के हिसाब से अब 300 यूनिट का बिल 40 और 400 यूनिट का बिल 57 रुपए ज्यादा आएगा. हर महीने सिंगल फेस 10 रुपए, थ्रीr फेस 25 और पॉवर मीटर 125 रुपए लगते हैं यह राशि अब बिली में नहीं जुड़ेगी.
Please share this news