नई दिल्ली (New Delhi) . मुंबई (Mumbai) इंडियंस के ऑलराऊंडर क्रुणाल पांड्या बीते दिनों मैच के दौरान अपने चेहरे के भाव को लेकर सोशल मीडिया (Media) पर चर्चा में आ गए थे. दरअसल, बल्लेबाजी के दौरान क्रुणाल ने गेंदबाज का सामना करने से पहले चेहरे से कुछ अजीब हावभाव बनाए थे.इसके बाद फैंस ने मीम्स बनाने शुरू कर दिए. अब इन्हीं मीम्स को देखकर खुद क्रुणाल ने ही सोशल मीडिया (Media) पर वीडियो शेयर की है.इसमें लिखा हैं कि कितने मीम्स बनाओगे. बता दें कि क्रुणाल के लिए यह सीजन अभी तक नपा तुला ही रहा है. हालांकि हैदराबाद के खिलाफ महज चार गेंदों में 20 रन बनाकर सभी को रोमांचित कर दिया था. क्रुणाल जब क्रीज पर आए थे, महज चार ही गेंद बची थीं. क्रुणाल ने दो चौके और दो छक्के लगाकर आईपीएल इतिहास में सबसे तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
मुंबई इंडियंस के ऑलराऊंडर क्रुणाल पांड्या ने पूछा, कितने मीम्स बनाओगे
Please share this news