उदयपुर (Udaipur). महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पेंशनर्स (Nurse) वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने कोरोना वैश्विक महामारी (Epidemic) कोविड-19 (Covid-19) से बचाव व संक्रमण को रोकने हेतु 10 लाख 72 हजार 902 रुपये की चैक राशि मुख्यमुत्री सहायता कोष में प्रदान की है. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से पेंशनर्स (Nurse) वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों की सहमति से उनकी मासिक पेंशन में से एक दिन की राशि कटौती की गई, जो कुल 10 लाख 72 हजार 902 रुपये है.
Please share this news