पंचमहल . पंचमहल जिले की मोरवाहडफ निर्वाचन क्षेत्र के सस्पैंडेड विधायक भूपेन्द्रसिंह खांट का निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे खांट को अहमदाबाद (Ahmedabad) के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया जा रहा था, तब रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. खांट के निधन से कांग्रेस में शोक व्याप्त है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद (Member of parliament) वेचातभाई खांट के पुत्र भूपेन्द्रसिंह खांट ने गत विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में मोरवा हडफ से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की थी. बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए. लेकिन जाति प्रमाण पत्र को लेकर हुए विवाद में कोर्ट के आदेश पर विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने कांग्रेस विधायक भूपेन्द्रसिंह खांट को सस्पैंड कर दिया था. इससे पहले 2010 में भूपेन्द्रसिंह खांट के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. खांट पर आरोप लगाया गया था कि वह फर्जी दस्तावेज पर आदिवासी बने हैं. खांट को इन आरोपों का गत विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में भी सामना करना पड़ा था.