अमेरिका के यूटा राज्य स्थित ये नेशनल पार्क मेहराबों यानी कि आर्चेस के लिए प्रसिद्ध है. 310 वर्ग किलोमीटर में फैले पार्क में बलुआ पत्थर से बनी ऐसी दो हजार मेहराबें हैं. इन्हीं के कारण पार्क का नाम आर्चेस नेशनल पार्क पड़ा. तस्वीर में दिख रही आर्च पार्क की सबसे खूबसूरत (Surat) और विश्वविख्यात (डेलिकेट आर्च) है. पूर्णिमा के चांद के साथ यह आर्च किसी आंख की तरह लगती है. इसके साथ तस्वीरें खिंचाने दुनियाभर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. @rokzfast.com
Please share this news