मधुरिमा तुली और शरद मल्होत्रा फिल्म ‘पास्ता’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को 25 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का निर्देशन विभूती नारायण ने किया है. बता दें कि यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें भारत के ‘अर्बन मैरिज’ की स्थिति को दिखाया गया है. मधुरिमा ने कहा कि “पास्ता इस बारे में है कि कैसे छोटी सी गलतफहमी एक अच्छे संबंध को खराब कर सकती है. हमारे निर्देशक विभूती और पूरी टीम के साथ काम करना बहुत मजेदार रहा.” बता दें कि मधुरिमा बिग बॉस-13 की प्रतिभागी रही हैं. इस शॉर्ट फिल्म को उल्लू एप पर रिलीज किया जाएगा.
Please share this news