बीजिंग . शंघाई में पुलिस (Police) ने एक चीनी वीडियो गेम कंपनी के अरबपति संस्थापक की संभवत: जहर देने से हुई मौत के सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. यह कंपनी लोकप्रिय विज्ञान गल्प उपन्यास द थ्री बॉडी प्रोब्लम पर वीडियो गेम बनाती है. लिन क्वी (39) की क्रिसमस के दिन अस्पताल में मृत्य हो गयी थी. उनकी कंपनी युजू गेम्स कोरपोरेशन ने यह जानकारी दी थी. इस कंपनी को युजू इंटरएक्टिव नाम से भी जाना जाता है.
पुलिस (Police) ने एक बयान में बताया कि 39 वर्षीय एक सहकर्मी को हिरासत में लिया गया है. उसकी बस जू उपनाम से पहचान की गयी है. बयान के अनुसार लिन को 17 दिसंबर को अस्पताल मे भर्ती कराया गया था और जांच में उन्हें जहर दिये जाने की आशंका सामने आयी थी. पुलिस (Police) ने इससे अधिक नहीं बताया है. इस बीच औद्योगिक सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध युजू के फिल्म संभाग में काम करता था. हुरून रिपोर्ट के अनुसार लिन चीन के सबसे धनी उद्यमियों में 870 वें नंबर पर थे और उनके पास 6.8 अरब डॉलर (Dollar) की संपत्ति थी.