नई दिल्ली . इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने कहा कि उसे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक महत्वपूर्ण ठेका मिला है. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि उसे कितनी राशि का ठेका मिला है. सामान्यत: एक हजार करोड़ रुपए से ढाई हजार करोड़ रुपए के बीच के ठेकों को महत्वपूर्ण कहा जाता है. कंपनी ने कहा कि एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के जल एवं मल शोधन व्यवसाय को यह ठेका मिला है. इसके तहत इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण का काम मिला है. कंपनी इस ठेके के तहत 135 किलोमीटर की पाइपलाइन बिछाएगी.
Please share this news