ग्वालियर (Gwalior) मुरार थाना क्षेत्र के सुदामापुरी में बीती राम एक मकान मालिक ने
किराएदार की पत्नी को कुल्हाड़ी से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म कर डाला रात भर महिला डर से कांपती रही. शनिवार (Saturday) को जब पति के घर लौटकर आने पर उसने आपबीती बताई. इसके बाद दोनों ने मुरार थाने पहुंचकर शिकायत की. घटना के बाद से आरोपी मकान मालिक फरार है.पुलिस (Police) उसकी तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार उपनगर मुरार के सुदामापुरी में मेघ सिंह का मकान है. यहां कुछ महीने पहले ही एक 27 वर्षीय महिला अपने पति के साथ किराए पर रहने आई. महिला का पति निजी संस्था में कर्मचारी है. शुक्रवार (Friday) दोपहर महिला की सास बीमार होने पर उसका पति मां को देखने गांव चला गया. मौके का फायदा उठाकर आरोपी रात को कुल्हाड़ी लेकर महिला के कमरे में पहुंचा. यहां महिला के साथ छेड़छाड़ का महिला ने शोर मचाने पर मकान मालिक ने कुल्हाड़ी उसके गले पर रखकर धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.और बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी. रात भर महिला डरी और सहमी रही. शनिवार (Saturday) को जब पति लौटकर घर पहुंचा, तो पत्नी आपबीती सुना दी. जब वह मकान मालिक को तलाशने पहुंचा, तो वह भाग गया था.पुलिस (Police) ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है.