ग्वालियर (Gwalior) टीबी के इलाज के लिए जेएएच लाया गया अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी बीती रात जेल प्रहरियों को चकमा देकर हथकडी खोलकर फरार हो गया. पुलिस (Police) ने आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है. वहीं इस मामले में दो जवानों के खिलाफ भी कार्यवाई की जा रही है.
जानकारी के अनुसार ग्वालियर (Gwalior) केंद्रीय जेल से बंदी मोहन (35) पुत्र कल्लू अहिरवार को 11 दिन पहले भोपाल (Bhopal) जेल से ग्वालियर (Gwalior) सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था 19 दिसंबर को टीबी की बीमारी के चलते जेएएच स्थित बंदी वार्ड में भर्ती कराया था. निगरानी के लिए जेल प्रहरी भी तैनात किए गए थे. बंदी के भागने का पता बुधवार (Wednesday) सुबह उस समय चला, जब ड्यूटी चेक करने मुख्य प्रहरी दरयाब सिंह अस्पताल पहुंचे. यहां पुलिस (Police) जवान और बंदी दोनों गायब मिले. पहले उन्होंने अपने स्तर पर तलाश की. पता नहीं चलने पर जेल प्रबंधन को सूचना दी. जेल प्रबंधन मौके पर पहुंचा और पुलिस (Police) को भी सूचना दी गई. वहीं बंदी की सुरक्षा के लिए रात 2 से सुबह 6 बजे की ड्यूटी अनीश खान की थी. वह ड्यूटी से गायब मिला, जबकि इससे पहले रात 10 से 2 बजे की ड्यूटी विपिन लोधी की थी. वह भी बिना चार्ज दिए चला गया. दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.