पटना (Patna) . जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक 10 जनवरी को पार्टी कार्यालय में होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री (Chief Minister) नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के भी रहने की संभावना है.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद अब राज्य कार्यकारिणी की बुलायी गयी है. इस बैठक काफी अहम मानी जा रही है. राज्य कार्यकारिणी में करीब तीन सौ सदस्य हैं. सूत्रों के अनुसार राज्य कार्यकारिणी में बदलाव भी किए जा सकते हैं. साथ ही, प्रदेश के राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी और आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा. संगठन को राज्य में और अधिक मजबूती प्रदान करने और बूथ स्तर तक सक्रिय सदस्य बनाने पर गंभीर मंथन राज्य कार्यकारिणी की बैठक में होगा.
Please share this news