रांची (Ranchi) . कांग्रेस छात्र (student) संगठन एन. एस. यू. आई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने नव वर्ष में हटिया के शनि मंदिर में भिक्षुकों को कंबल वितरण किया. विदित हो कि साल के पहले शानिवार को हटिया के शनि मंदिर में भिक्षुकों को कंबल, फल एवं मिठाई दी गयी. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि सेवा ही परम धर्म है. पूरे झारखंड वासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी एवं कहा कि ये साल अपने साथ नई उम्मीद लेकर आएगा. पिछली सभी परेशानियां और अड़चनों को भूलकर नए साल में नए सपनों को पूरा करने का समय है. नए साल को लेकर लोगों में काफी पॉजिटिविटी है. नई उम्मीदें व अरमानों के साथ जो कार्य कोरोना साल में नहीं हो पाए उन्हें पूरा करने को लेकर लोगों ने अभी से ही मन बना लिया है.
इंदरजीत सिंह ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) से उत्पन्न चुनौतियों का यह समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है. आइए, हम सब मिलकर प्रेम और करुणा की भावना से एक ऐसा समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करें जहां शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिले. अभी सिर्फ साल ही गया है, कोरोना नहीं गया है, इसलिए हमें अभी कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करना है. कोरोना महामारी (Epidemic) के बीच इस बार नया साल नई उम्मीदों और नई आकांक्षाओं को लेकर आ रहा है.उनकी कामना है कि आप सभी स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें और नई ऊर्जा के साथ हमारे प्रदेश की प्रगति के साझा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ें.