अलवर . अलवर जिले के रामगढ़ मे 22 साल की युवती की उसके प्रेमी ने गला घोंटकर हत्या (Murder) कर दी. आरोपी एक साल से शादी का झांसा देकर उसका देह शोषण कर रहा था. युवती के साथ उसने अनेक बार दुष्कर्म किया. इस ब्लाइंड मर्डर का पुलिस (Police) ने 48 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी राहुल सैनी को गिरफ्तार कर लिया है. रामगढ कस्बे में सीएचसी से दूर शेखावत के बाग में अविवाहित युवती का शव मिला. शव के गले पर दुपट्टे से गला घोंटकर मारने के निशान और मृतका की आंखें बाहर निकली हुई मिली थी.
इस मामले में रामगढ़ थाना पुलिस (Police) ने एसपी तेजस्वनी गौतम और एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा के निर्देशानुसार डीएसपी दिपक शर्मा और थानाधिकारी रामनिवास मीणा और राजेंद्र कुमार प्रशिक्षु डीएसपी कांस्टेबल मदनलाल, सुगन गुर्जर, कैलाश सिंह,मंजू, जवाहर सिंह, संजय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटे में खुलासा कर दिया. एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा ने बताया कि रामगढ़ के बालोतकी निवासी राहुल पुत्र प्रभातीलाल सैनी शादी का झांसा देकर 1 वर्ष से युवती का दह शोषण कर रहा था. जिसे मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की गई. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि करीब बाग में बुलाकर दुपट्टे सेगला घोंटकर मार कर पटक दिया था. युवक ने हत्या (Murder) करने की वजह युवती की ओर से बार-बार रुपयों की मांग करना बताया और बताया कि युवती ने दस हजार रुपये की मांग की गई थी. बार-बार रुपयों की मांग और आर्थिक तंगी से परेशान हो हत्या (Murder) को अंजाम देना कबूल किया.