वॉशिंगटन . नव निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुति देंगे. मशहूर पॉप सिंगर लेडी गागा और जेनिफर लोपेज अपनी शानदार प्रस्तुतियों से 20 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में शमां बाधेंगी. लेडी गागा ने चुनाव प्रचार के दौरान भी खुलकर बाइडेन का समर्थन किया था. उन्होंने तो वोटिंग से एक दिन पूर्व बाइडेन के साथ चुनावी मंच भी साझा किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, लेडी गागा 20 जनवरी को बाइडेन के शपथग्रहण के दौरान राष्ट्रगान गाएंगी. वहीं, जेनिफर लोपेज एक अलग म्यूजिकल प्रस्तुति देंगी. लोपेज ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन का समर्थन किया था. इस समारोह के बाद मशहूर हॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन टॉम हैंक्स एक विशेष टेलिविजन शो को होस्ट करेंगे. सेलिब्रेटिंग अमेरिका नाम के 90 मिनट के प्राइम-टाइम कार्यक्रम में अमेरिकी संगीतकार जॉन बॉन जोवी, डेमी लोवाटो, जस्टिन टिम्बरलेक और चींटी क्लीमन्स भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम का लाइव टेलिकॉस्ट कई चैनलों पर भी किया जाएगा. बाइडेन के शपथग्रहण समारोह के आयोजकों ने कहा कि इस प्रोग्राम के जरिए एकीकृत अमेरिका की ओर देशवासी अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे.
पहले भी लेडी गागा जो बाइडेन के साथ कई बार दिखाई दी हैं. 2016 में लेडी गागा जो बाइडेन के साथ कैंपस में यौन उत्पीड़न से निपटने के लिए एक कार्यक्रम में शरीक हुईं थीं. वहीं, जेनिफर लोपेज ने अक्टूबर में उनके साथ एक वर्चुअल चैट में हिस्सा लिया था. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के 20 जनवरी को कार्यभार संभालने से करीब एक सप्ताह पहले वाशिंगटन डीसी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के पिछले सप्ताह यूएस कैपिटल पर हमला करने के बाद संभावित खतरों को भांपते हुए वॉशिंगटन के सभी प्रमुख व्यवसायिक केन्द्रों में सुरक्षा कड़ी की गई है. कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में पिछले सप्ताह हुई हिंसा के बाद एफबीआई ने आगाह किया है कि अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यभार संभालने के कुछ दिन पहले वॉशिंगटन और सभी 50 राज्यों की राजधानियों में संसद भवनों पर ट्रंप समर्थकों के हथियारबंद प्रदर्शनों की योजना बनाई गई है.