नई दिल्ली (New Delhi) . जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के अंतिम वर्ष और शैक्षणिक सत्र 2020-21 के तहत रैगुलर दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए ऑड सेमेस्टर की परीक्षा 18 जनवरी से ओपन बुक मोड से होगी. विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक विभाग ने विश्वविद्यालय की पहले ओपन बुक एग्जाम के लिए विशेष तैयारी के तहत गाइडलाइन तैयार की है. खास बात यह है कि तकनीकी खामी आने पर छात्र (student) को एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. छात्रों को ओपन बुक एग्जाम से पहले तैयारी का जायजा मॉक ड्रिल की तर्ज मॉक एग्जामिनेशन भी करवाया जाएगा.
जामिया परीक्षा नियंत्रक विभाग के प्रमुख प्रो.नाजीम हुसैन जाफरी का कहना है कि, छात्रों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए अकेडमिक और एग्जीक्यूटिव काउंसिल द्वारा पास प्रस्ताव के तहत ओपन बुक एग्जाम आयोजित किया जा रहा है. छात्र (student) अपनी मर्जी से कहीं से भी कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल पर परीक्षा देने की अनुमति दी है. जिन छात्रों का रिजल्ट न आने के चलते विभिन्न डिग्री प्रोग्राम में प्रोविजनल दाखिला लिया होगा, उन्हें 31 जनवरी तक अपने सभी सर्टिफिकेट और दस्तावेज जमा करवाने अनिवार्य होंगे. जामिया प्रशासन ने 21 दिसंबर से प्रोक्टेट परीक्षा करवाने का फैसला लिया था. हालांकि छात्रों के विरोध के चलते उस फैसले को वापस लेकर अब विश्वविद्यालय की दोनों काउंसिल से पास प्रस्ताव के आधार पर ओपन बुक एग्जाम विधि से परीक्षा आयोजित की जा रही है.