नई दिल्ली (New Delhi) . निजामुद्दीन जीआरपी ने रेलवे (Railway)स्टेशन पर टीटी बनकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी मनीष के पास से नकली पहचान पत्र जो कि दक्षिण पश्चिम रेलवे (Railway)बेंगलुरु (Bangalore) द्वारा जारी तथा चेकिंग स्टाफ की वर्दी बरामद की गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जनवरी को स्टेशन प्रभारी की जांच के दौरान एक युवक टिकट चेकिंग स्टाफ की वर्दी में पाया गया. युवक ने पूछताछ में अपना नाम मनीष बताया. युवक के पास से दक्षिण पश्चिमी रेलवे (Railway)बेंगलुरु (Bangalore) द्वारा जारी एक आइकार्ड बरामद किया गया जो कि जांच में फर्जी पाया गया. स्टेशन कर्मियों ने आरोपी को निजामुद्दीन जीआरपी थाने में पुलिस (Police) के सुपुर्द किया है. पुलिस (Police) ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज बनाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.