जयपुर (jaipur) . राजस्थान (Rajasthan) के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर हो रही घटनाओं पर चिंता जताई है. कुछ घटनाओं पर शनिवार (Saturday) को मिश्र ने यहां के मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से फोन पर चर्चा की. राजभवन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने करौली में पुजारी को जिंदा जलाने, बाड़मेर में नाबालिग से बलात्कार सहित कई घटनाओं के संदर्भ में राज्य की कानून व्यवस्था के बारे में मुख्यमंत्री (Chief Minister) से चर्चा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने राज्यपाल को बताया कि राज्य सरकार (Government) ने इन सभी घटनाओं पर संज्ञान लिया है, घटनाओं की जांच पुलिस (Police) द्वारा की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने राज्यपाल को बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था पर उनकी पूरी नजर है और अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देश दे दिये गये हैं. इस बीच करौली जिले में पुजारी बाबू लाल वैष्णव का अंतिम संस्कार शनिवार (Saturday) दोपहर तक नहीं किया जा सका. पुजारी के परिजन 50 लाख रुपये मुआवजा और एक आश्रित को सरकारी नौकरी सहित कई मांग कर रहे हैं. इस बारे में बूकना गांव में प्रतिनिधियों की पुलिस (Police) प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई है. गौरतलब है कि सापोटरा के बूकना गांव में भूमि विवाद में कुछ लोगों ने पुजारी वैष्णव को कथित तौर पर आग लगा दी थी और बृहस्पतिवार को यहां एसएमएस अस्पताल में उनकी मौत हो गयी थी. पुलिस (Police) ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.