नई दिल्ली (New Delhi) . देश की राजधानी दिल्ली में एक आशियाने की चाहत हर किसी को होती है. अगर आप भी दिल्ली में अपने सपनों का घर खरीदने की सोच रहे हैं तो दिल्ली विकास प्राधिकरण एक सुनहरा मौका लेकर आया है. सिर्फ 8 लाख रुपये देकर आप भी दिल्ली में अपने घर खरीद सकेंगे.
डीडीए ने नए साल पर 2 जनवरी को डीडीए हाउसिंग स्कीम 2021 लॉन्च की है. आवंटन की तारीख से 3 महीने के अंदर डीडीए को फ्लैट की कीमत चुकानी होगी. ऐसे में अपनी क्षमता और आय के हिसाब से ही आवेदन करें. आइये यहां पर बताते हैं कि कैसे आप कर सकेंगे इन फ्लैट्स को पाने के लिए आवेदन, क्या होगी शर्त और कितनी होगी इनकी कीमत. डीडीए की हाउसिंग स्कीम के तहत इसमें कुल 1,354 फ्लैट हैं. इनमें 230 फ्लैट द्वारका में और वसंत कुंज में हैं. ये सभी एचआईजी हैं. इसके अलावा, 704 फ्लैट जसोला में हैं. द्वारका में एमआइजी फ्लैट भी हैं. इसके साथ मंगलापुरी और द्वारका में 275 फ्लैट भी हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए रखे गए हैं. लो इनकम ग्रुप श्रेणी के फ्लैट रोहिणी इलाके में भी हैं.