कोयंबटूर . पूर्व माकपा विधायक केसी करुणाकरण का उम्र संबंधी समस्याओं के चलते शनिवार (Saturday) को यहां निधन हो गया. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. करुणाकरण 74 वर्ष के थे और उनके परिवार में एक बेटा है. उनकी पत्नी का तीन साल पहले निधन हो गया था. करुणाकरण 2001 से 2006 तक शहर की सिंगनल्लूर विधानसभा के सदस्य रहे और पिछले 23 साल से पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे. वह 1997 से 2001 तक जिला माकपा सचिव भी रहे. सूत्रों ने बताया कि पापानाइकन पलायम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Please share this news