जबलपुर, 13 जनवरी . बेलबाग थाना अतंर्गत बाई का बगीचा निवासी एक युवक के एकाउंट से अज्ञात आरोपी ने गूगल पे के द्वारा 44 हजार रुपये धोखाधड़ी कर उड़ा लिये. पुलिस (Police) ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.
बेलबाग पुलिस (Police) थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाई का बगीचा निवासी 33 वर्षीय अभिनव सूर्यवंशी ने गत दिवस अपने पंजाब (Punjab) बैंक (Bank) के खाते से पैसे गूगल पे के द्वारा पैसा ट्रांसफर किया तो उसके खाते से 14 हजार रुपये कट गये, लेकिन उसके केनरा बैंक (Bank) के खाते में नहीं पहुंचे. उसने गूगल पे के नंबर पर संपर्वâ किया, लेकिन संपर्वâ नहीं हुआ. कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसने कहा कि आपके कटे हुये 14 हजार रुपये वापस आ जायेंगे. इसके बाद गूगल पे पर जैसा करने को कहा उसने वैसा ही किया, जिसके तुरंत बाद उसके एकाउंट से 30 हजार रुपये कट गये. पुलिस (Police) ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 के तहत अपराध ंपजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है.