भोपाल (Bhopal) . राजधानी के निशातपुरा थाना इलाके मे एक युवती से दोस्ती कर शादी का झांसा देते हुए दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीडि़ता के साथ छह माह तक दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने बीते दिनो शादी करने से इंकार कर दिया.
पीडीता का आरोप हे कि आरोपी इसके बाद उसे ब्लैकमैलिंग कर आए दिन उस पर संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा. वही यूवक की बात नहीं मानने पर वो उसे जान से मारने की धमकी देकर पर्सनल वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा है. पीडीता कि शिकायत पर पुलिस (Police) ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. निशातपुरा पुलिस (Police) से मिली जाकनारी के अनुसार 23 वर्षीय युवती करोंद क्षेत्र में रहती है. उसके पिता का निधन हो चुका है. पिता के निधन के बाद वह पढ़ाई छोड़कर बीते कुछ महीने से एक ब्यूटी पार्लर मे काम करने लगी थी. काम के दौरान ही उसकी आसिफ नाम के युवक से फ्रैंडशिप हो गई. आसिफ पीडि़ता का पुराना परिचित भी था, ओर वो दोनो कोरोना महामारी (Epidemic) के दौरान नजदीक आ गये थे.
पीडीता का आरोप है, कि दोस्ती करने के बाद आरोपी बीते साल मई माह में उसे अपने परिचित के मकान में ले गया और वहॉ उसके साथ शारिरीक संबध बना लिये. इसके बाद पडि़ता को जल्द शादी करने का झांसा देकर उसे चुप करा दिया. इसके बाद आरोपी उसके साथ आए दिन दुष्कर्म करने लगा. करीब छह माह तक दुष्कर्म करने के बाद आरोपी अब पीडि़ता को ब्लैकमेल करने लगा तो पीडि़ता ने थाने में शिकायत कर दी. पीडीता ने अपनी शिकायत मे पुलिस (Police) को बताया कि आरोपी उससे रकम भी ऐठ चुका है. ओर आए दिन उसे धमकी देते हुए बात नहीं मानने पर पर्सनल वीडियो को वायरल कर बदनाम करने की धमकी देता है. आरोपी की हरकतों से तंग आकर यूवती थाने जा पहुंची. पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस (Police) ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.