नई दिल्ली (New Delhi) . देश में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1 लाख 767 हो गई है. भारत में प्रतिदिन दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मौतें हो रही हैं. शुक्रवार (Friday) को रात 10 बजे तक देश में कोरोना से 963 लोगों की मौत हो चुकी थी. अब तक देश में 64 लाख 63 हजार 817 लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण हो चुका है. शुक्रवार (Friday) को 71,857 नए मरीज मिले हैं. हालांकि 62,450 मरीजों को कोरोनावायरस से मुक्ति भी मिली. लगातार दूसरे दिन ठीक होने वालों के मुकाबले संक्रमित की संख्या अधिक आ रही है और ट्रेंड बदल रहा है. इससे पहले 10 दिन तक ठीक होने वालों की संख्या अधिक थी. देश में अब तक 54 लाख 11 हजार 223 लोगों को कोरोनावायरस से मुक्ति मिली है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना संक्रमण बाकी राज्यों की अपेक्षा तेजी से फैल रहा है. हालांकि पिछले दिनों की अपेक्षा यहां नए मरीजों की संख्या में कुछ कमी आई है. शुक्रवार (Friday) को महाराष्ट्र (Maharashtra) में 15,591 नए मरीज मिलने के साथ ही पीड़ितों की संख्या बढ़कर 14 लाख 16 हजार 513 हो गयी. राज्य में अब तक 37,480 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. राज्य में अभी 2 लाख 60 हजार 876 सक्रिय मामले हैं.
दक्षिण के राज्य कर्नाटक (Karnataka) और केरल में बड़ी तादाद में नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं और यहां सक्रिय मामलों की संख्या भी अच्छी खासी है. शुक्रवार (Friday) को केरल में 9258 नए संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2,13,500 हो गई जिनमें से 77,482 सक्रिय हैं. इस लिहाज से यह छोटा सा राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) और कर्नाटक (Karnataka) के बाद तीसरे नंबर पर है. कर्नाटक (Karnataka) में भी शुक्रवार (Friday) को 8793 नए संक्रमित मरीज मिलने के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 1,11,986 हो गई. देश के अन्य राज्यों में भी बड़ी संख्या में नए मरीज मिले.
शुक्रवार (Friday) को आंध्रप्रदेश में 6555, तमिलनाडु में 5595, उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में 3894, दिल्ली में 2920, पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 3310, ओडीशा में 3600, तेलंगाना में 2009, बिहार (Bihar)में 1431, गुजरात में 1310, राजस्थान (Rajasthan) में 2211, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 2019 और हरियाणा (Haryana) में 1476 नए मरीज मिले. इस प्रकार देश के लगभग सभी भागों में कोरोना के मरीज मिलने जारी हैं और अनलॉक के पांचवें चरण में कुछ नई छूट मिलने के कारण यह संख्या अब लगातार बढ़ती जा सकती है.