बेगूसराय . बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने भीड़ भरे बाजार में एक युवक को गोली मार दी. इस गोलीबारी में युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना निवासी मुकेश कुमार झा के रूप में की गई है. घायल युवक मुकेश कुमार झा ने बताया कि जब वो अपनी बेटी के जन्मदिन के लिए केक, मिठाई और पूजन सामग्री लाने सर्वोदय नगर स्थित अपने डेरा से बाजार गए थे. इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से गोली मारकर जान मारने का प्रयास किया लेकिन किसी तरह मुकेश कुमार झा ने दिलेरी दिखाई और गोली लगने के बाद भी बाइक चलाते हुए अपने दोस्त के नजदीक पहुंच गए, जिससे उनकी जान बच पाई.
मुकेश कुमार झा ने बताया कि गोली मारते हुए तो उन्होंने किसी को नहीं देखा लेकिन गोली लगने के बाद जब घटनास्थल पर मुकेश कुमार पीछे मुड़े तो एक बाइक पर संजीव कुमार सिंह एवं विपुल झा थे तथा एक दूसरी बाइक पर तीन अन्य लड़के मौजूद थे. इसके बाद घायल अवस्था में दोस्त के नजदीक पहुंचने के बाद मुकेश कुमार झा को उसके दोस्तों ने किसी तरह एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और मुकदमा दर्ज किया. अब पुलिस (Police) मुकेश कुमार झा के बयान के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त में जुट गई है.