नोएडा (Noida) . कोरोना (Corona virus) के नए स्ट्रेन ने उत्तर प्रदेश में भी दस्तक दे दी है. गौतमबुद्ध नगर के नोएडा (Noida) में स्ट्रेन का एक मामला सामने आया है. इस बाबत डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि जिले में यूनाइटेड किंगडम से लौटे 188 लोगों की टेस्टिंग हुई जिसमें 2 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें से एक में कोविड के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. वहीं, उनके प्राइमरी कॉन्टैक्ट की ट्रेसिंग पहले ही की जा चुकी है, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर यूपी सरकार भी खासी सतर्क है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अभी तक प्रदेश में 2 ऐसे मामले पाए गए हैं, जिनमें कोविड के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. कोरोना (Corona virus) का नया स्ट्रेन मेरठ (Meerut) के टीपीनगर की संत विहार कॉलोनी में मिला है. स्वास्थ्य विभाग कॉलोनी के 200 से ज्यादा लोगों की जांच कराएगा. इस बात की सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने पुष्टि की है.