रायपुर (Raipur) . छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. बुधवार (Wednesday) को कोरोना संक्रमण लोगों पर काल बनकर टूटा. राज्य में 24 घंटे में रिकॉर्ड 2269 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. जबकि राजधानी रायपुर (Raipur) जिले में सर्वाधिक 975 नए मरीज सामने आए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 2269 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. प्रदेश में अब इसके साथ कुल आंकड़ा 35683 हो गया है. एक्टिव मरीजों की संख्या 17164 है जबकि 653 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. इस तरह अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 18220 है. राज्य में आज 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के साथ अब तक का आंकड़ा 299 हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीजों में रायपुर (Raipur) से 975, दुर्ग से 218, बिलासपुर (Bilaspur) से 194, रायगढ़ से 156, राजनांदगांव से 101, महासमुंद से 80, बालोद से 66, धमतरी से 59, जांजगीर चांपा से 52, बलौदा बाजार से 41, कोरबा से 38, बीजापुर से 35, बस्तर से 29, सरगुजा से 29, मुंगेली से 21, जशपुर से 22, सुकमा से 17, गरियाबंद कोंडागांव दंतेवाड़ा से 17, नारायणपुर से 16-16, कोरिया से 16, बेमेतरा से 12, कबीरधाम से 10, बलरामपुर और कांकेर से 07-07, सूरजपुर से 06, गौरेले-मरवाही से 02, अन्य जिलों से 4 मरीज पाए गए हैं. आज मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किए जाने की प्रक्रिया जारी है.