उदयपुर (Udaipur). शहर के बाल-रचनाकार और पेशे से चिकित्सक डॉ. गोपाल राजगोपाल के नवीन गजल-संग्रह ‘देख इधर भी जरा जिन्दगी’ का लोकार्पण जिला कलक्टर (District Collector) चेतन देवड़ा ने किया. इस गजल-संग्रह में 81 गजलें शामिल की गयी हैं जिसकी भूमिका मकबूल शायर खुर्शीद नवाब ने लिखी है.. इस अवसर पर एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर, आरएनटी प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. लाखन पोसवाल सहित, अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ.ए.के.वर्मा, डॉ. ललित रैगर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश खराड़ी, चांदपोल सेटेलाइट अधीक्षक डॉ. राहुल जैन व श्रीमती राजकुमारी भी उपस्थित थे.
Please share this news