नई दिल्ली (New Delhi)/जयपुर (jaipur) . राजस्थान (Rajasthan)के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने लोहड़ी (13 जनवरी) तथा मकर संक्रांति (14 जनवरी) के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है. सीएम गहलोत ने कहा कि सूर्य की उपासना का पर्व मकर संक्रांति हमें जीवन में सकारात्मक ऊर्जा के साथ कर्म करने, दान-पुण्य के महत्व को समझने और बेसहारा व उपेक्षित व्यक्तियों के सुख-दुख में भागीदार बनने की सीख देता है. साथ ही लोहड़ी का पर्व हमारे जीवन में उल्लास, उमंग और आशा का संचार करता है. मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे सकारात्मक सोच एवं नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने तथा जरूरतमंदों की मदद का संकल्प लें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित पतंगबाजी करने के लिए ऎसी डोर का उपयोग करें जिससे किसी व्यक्ति या पक्षी के जीवन को कोई क्षति ना पहुंचे.
सीएम अशोक गहलोत ने लोहड़ी व मकर संक्रांति पर शुभकामनाएं दी
Please share this news