लखनऊ (Lucknow) . उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) तथा राजस्थान (Rajasthan)के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का मंगलवार (Tuesday) को 88वां जन्मदिन है. इस मौके पर मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ ने उनके आवास पर जाकर कल्याण सिंह से भेंट की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में मंत्री कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह भी मौजूद थे.
सीएम योगी ने कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी, जनप्रिय एवं जुझारू राजनेता, ओजस्वी वक्ता, कुशल प्रशासक, पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) कल्याण सिंह जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं प्रभु राम से आपके स्वस्थ व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उन्हें फोन कर बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि मैंने फोन कर कल्याण सिंह को उनके जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में और उन्हें सशक्त बनाने के लिए समर्पित कर दिया. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कद्दावर बीजेपी नेता रहे कल्याण सिंह राजस्थान (Rajasthan)के राज्यपाल भी रह चुके हैं.