बिलासपुर (Bilaspur) (ईएएमएस). आज प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने सरकंडा स्तिथ नूतन चौक में नवनिर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी के उद्घाटन के दौरान वहां लगे नगर निगम की विभिन्न योजनाओं के लगे स्टालों का निरीक्षक किया तथा वही मेसर्स लायन सर्विसेज़ के स्टाल का अवलोकन भी किया और मेसर्स लायन सर्विसेज के नेतृत्व में नगर में सफाई की उचित व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए मेसर्स लायन सर्विसेज के दस सफाई कर्मियों को सफाई किट प्रदान करते हुए सम्मानित किया.
Please share this news