नई दिल्ली (New Delhi) . राजधानी दिल्ली में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के एनिमल हसबैंडरी विभाग के मुताबिक, भोपाल (Bhopal) भेजे गए 8 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली और महाराष्ट्र (Maharashtra) समेत अब तक 9 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम कड़े कदम उठा रही है. इसी क्रम में उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने चिकन की बिक्री पर बैन लगा दिया है.
आदेश के मुताबिक, उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने अधीन आने वाली सभी मीट की दुकानों और मीट की प्रोसेसिंग इकाइयों या किसी भी अन्य स्थान पर जीवित मुर्गा व मुर्गियां इत्यादि रखने उनका क्रय विक्रय करने तथा उनके मांस की प्रोसेसिंग पैकेजिंग और बिक्री करने पर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक पूरी तरह से बैन कर दिया है.